विकिपीडिया:प्रबन्धक सूचनापट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Ts12rAc (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:24, 16 अप्रैल 2021 का अवतरण (Reverted to revision 5166251 by Ts12rAc (talk): Test edits (TwinkleGlobal))
प्रबंधक सूचनापट पर आपका स्वागत है
यह पृष्ठ ऐसी सूचनाएँ अथवा मुद्दे पोस्ट करने हेतु है जिनपर विकिपीडिया प्रबन्धकों द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता हो अथवा जिनसे प्रबन्धकीय कामकाज या कार्रवाई प्रभावित हो

इस पन्ने पर लिखे जा सकने योग्य मुद्दों में निम्नलिखित चीजें शामिल हैं:

  • प्रबंधकों हेतु आम सूचना; प्रबंधन कार्य के तरीके अथवा प्रबन्धकों द्वारा प्रयुक्त उपकरणों में बदलाव सम्बन्धी सूचना अथवा मुद्दे, प्रबन्धकीय कार्यों के बैकलॉग संबंधी सूचना।
  • किसी प्रबन्धक द्वारा, प्रबन्धकीय कार्यों में अन्य साथी प्रबंधकों के मत जानने हेतु सन्देश।
  • प्रतिबंध प्रस्ताव, अवरोधन (ब्लॉक) प्रस्ताव तथा प्रबंधकों द्वारा इनकी समीक्षा।
  • निरंतर बर्बरता, प्रचार अथवा संपादन युद्ध अथवा कोई अन्य मुद्दा जहाँ प्रबन्धकीय हस्तक्षेप की आवश्यकता हो।

दो हप्ते से पुरानी चर्चायें पुरालेख भेजी जा सकती हैं।
पृष्ठ अद्यतन हेतु क्लिक करें

.

अहलूवालिया टाइटल का अतिक्रमण

बर्बरता रिपोर्ट 28 मार्च 2021

गाली गलौच रिपोर्ट 28 मार्च 2021

बर्बरता रिपोर्ट 29 मार्च 2021

बर्बरता रिपोर्ट 30 मार्च 2021

बर्बरता रिपोर्ट 02 अप्रैल 2021

बर्बरता रिपोर्ट 06 अप्रैल 2021

बर्बरता रिपोर्ट 12 अप्रैल 2021

बर्बरता रिपोर्ट 14 अप्रैल 2021

बर्बरता रिपोर्ट 15 अप्रैल 2021

बर्बरता रिपोर्ट 16 अप्रैल 2021

अहलुवालिया टाईटल का अतिक्रमण

विकिपीडिया के जिम्मेदार सदस्यों को हमारा नमस्कार। हम ये अनुरोध करना चाहते हैं कि विकिपीडिया पर अहलूवालिया टाइटल का बार बार अतिक्रमण किया जा रहा है। कभी हम अहलूवालिया को जाट गोत्र तो कभी कुछ और बनाकर पेश किया जा रहा है। अहलूवालिया जाट नहीं होते। सभी जानते हैं कि वे क्या है। हमने कभी जाट समाज या अन्य समाज के महापुरुषों का कभी अतिक्रमण नहीं किया। फिर हमारी इस महान् कौम के इतिहास और महाराजा जस्सा सिंह जी अहलूवालिया का अतिक्रमण क्यों किया जा रहा हैं?? संदर्भ भी उन पुस्तकों से दिए जा रहे हैं जो इन 15-20 सालों में अपनी मनमर्जी से लिखी गई हैं। निहंग रतन सिंह भंगु द्वारा रचित प्राचीन पंथ प्रकाश के साथ साथ अनेक सिख इतिहास के महत्वपर्ण और पुराने स्रोत आज भी मौजूद हैं। अगर संदर्भ ही देना है तो उनमें से दें। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि जिन लेखों में अहलूवालिया मिसल को जाट बनाकर पेश किया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए।

इस उत्पाती को रोका जाय

‎2401:4900:362f:3e8d:f50e:ac93:1f37:a30d की कारगुजारियाँ देखिए। ये उत्पाती है।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 03:55, 3 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]

उत्पात ही उत्पात

पिछले लगभग एक वर्ष से देख रहा हूँ कि हिन्दी विकि पर आने वाले नए लोग सकारात्मक योगदान के बजाय नकारात्मक योगदान (उत्पात) अधिक कर रहे हैं। अभी-अभी ओम का नियम में देखा। एक सज्जन आये थे और जहाँ-जहाँ 'जॉर्ज साइमन ओम' था वहाँ-वहाँ अपना नाम (हर्ष देव राय) लिखकर चलते बने। ऐसा मैने बीस-तीस बार देखा होगा। लेख में अपना नाम और मोबाइल नम्बर जोड़कर चलते बनने वाले तो कई सौ होंगे। कुछ वैज्ञानिक और तकनीकी लेखों में योगदान करने वालों की नीयत तो अच्छी रहती है किन्तु मैंने पाया है कि उनका योगदान आवश्यक स्तर से अत्यन्त निम्नतर स्तर का होता है। और उसे हटाना पड़ता है।

मैं यह इसलिए लिख रहा हूँ कि मुझे लगता है कि जो लोग हिन्दी विकि पर कुछ योगदान करते रहे हैं, उनका एक अच्छा-खासा समय उत्पात को हटाने में चला जा रहा है। दूसरे शब्दों में, इन अनाम नवागन्तुक 'योगकर्ताओं' से हिन्दी विकि को लगभग शून्य सकारात्मक योगदान मिल रहे हैं, जबकि नकारात्मक योगदानों की भरमार है।

अतः निवेदन है कि कुछ ऐसा नीतिगत प्रबन्ध किया जाय जिससे उपरोक्त 'हानि' को रोका जा सके।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 17:52, 3 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]

पेज को स्थानांतरित करने में मेरी मदद करें

कृपया इन दो पृष्ठों को स्थानांतरित करने में मेरी सहायता करें https://hi.wikipedia.org/wiki/वार्ता:संदेस https://hi.wikipedia.org/wiki/वार्ता:डिजिटल_लॉकर

please grand me page move rights. I have page move right in English wikipedia but why i don't have here?

Anoopspeaks जी, दोनों स्थानांतरण किये जा चुके हैं। हिंदी विकिपीडिया पर स्थानांतरण करने की अनुमति केवल स्वतः परीक्षित (Autopattroled) सदस्यों को है। आवश्यकता पड़ने पर आप स्थानांतरण हेतु अनुरोध कर सकते हैं, जैसे आपने उन दोनों पन्नों के लिए किया था। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 01:40, 4 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद जी। Anoopspeaks (वार्ता) 02:47, 4 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]

कठपुतली जाँच अनुरोध 04 अप्रैल 2021

कठपुतली संचालक

Rohit Sharma Coverage (talk+tagcontribsdeleted contribslogsfilter logblock userblock logSULcheckuser)

संदिग्ध कठपुतली खाते

तन्मय जाधव लेख पहले सदस्य:Rohit Sharma Coverage ने बनाया था जिसे साफ प्रचार के तहत हटा दिया गया था। अब उसी लेख को सदस्य:Medialifewiki ने वापस बना दिया है। तथा इस लेख से शीह टैग को हटाकर सुरक्षा साँचे लगा रहे हैं।--Ts12rAc (वार्ता) 11:52, 4 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]

जिस सदस्य पर कठपुतली खाते चलाने या कठपुतली खाता होने का संदेह प्रकट किया गया है वो भी चर्चा में हिस्सा ले सकते और यहाँ अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते।


@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी:, कृपया उपरोक्त सदस्य के हालिया रिवर्ट देखें।

यह सदस्य रोलबैकर होंंने के बावजूद सही सांपद्नों को हटा रहे हैं। इन्हें पहले भी इस गलती के लिए उनके वार्ता पृष्ठ पर अवगत कराया गया है। कृपया इस विषय पर प्रबंधकगण ध्यान देवें।--Ts12rAc (वार्ता) 04:24, 12 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]

रौलबैकर हटाने प्रस्ताव और हमेशा के लिए अवरोधित

मैं अपने सुविधाओं से परित्याग करना चाहूंगा और साथ ही हमेशा के लिए अवरोधित होने की इच्छा जताता हूं। क्योंकि मैं अपनी विश्वसिता को खो चूका हूं साथ ही दुर्व्यवहार के लिए जो कि प्रेम की सबसे बड़ी कसौटी है। धन्यवाद कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) 12:39, 12 अप्रैल 2021 (UTC)[उत्तर दें]